पीलीभीत: दबंगई का वीडियो वायरल...टीबी अस्पताल में घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट
कार सवार लोगों पर हमला करने का आरोप लगा पुलिस को दी तहरीर
पीलीभीत, अमृत विचार। मामूली सड़क हादसे के बाद टीबी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। कार सवार कुछ लोग टीबी अस्पताल पहुंचे और कर्मचारी से जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि हमला करने के दौरान सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। टीबी कर्मचारी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला क्षय रोग केंद्र के कर्मचारी राकेश चंद्र ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह फील्ड से मरीजों का बलगम लेकर शनिवार को टीबी क्लीनिक आ रहे थे। नगरपालिका की तरफ से अस्पताल आते वक्त गौहनिया चौराहा पर उनकी गाड़ी की एक कार से मामूली टक्कर हो गई थी, जिसके बाद वह टीबी अस्पताल आ गए। कुछ ही देर में पीछे से दूसरी गाड़ी में सवार अन्य लोग भी आ गए और गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया। नाम और जाति पूछने के बाद गाली गलौज की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके अपमानित किया गया। हमलावरों के साथ एक महिला भी थी। आरोप है कि महिला ने भी मारपीट की।
आरोप है कि उनके पास मौजूद सरकारी अभिलेख भी छीनकर फाड़ दिए गए। शोर सुनकर आसपास के तमाम लोग और साथी कर्मचारी मुकेश कुमार गौतम भी आ गए। बीच बचाव कराने पर आरोपियों ने उस पर भी हमला कर मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। कार नंबर के आधार पर तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
टीबी अस्पताल में शनिवार दोपहर को हुई घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला भी दिखाई दे रही है। दानों तरफ से मारपीट होती दिख रही है। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल सदर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। उसी आधार पर जांच कराई जा रही है।
