संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं... मायावती ने कांग्रेस और भाजपा सरकार पर लगाये आरोप
अमृत विचार : सपा प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने संविधान को लेकर भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी बहस पर आगाह किया कि ऐसा लगता है बसपा को इन पार्टियों के खिलाफ आवाज़ देशभर में उठाएगी।
मायावती ने आगे कहा कि बाबा आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन देकर इस देश में एक मानवतावादी संविधान दिया है। समय समय पर इसमें गैरजरूरी परिवर्तन भी किये गए। लेकिन पहले कांग्रेस और अब भाजपा नीत एनडीए सरकार इस पर अमल नहीं कर रही है। दोनों ही पार्टिया और उनके समर्थक ज्यादातर अपनी पार्टियों की विचारधारा पर ही जोर दें रही है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां अक्सर एक-दूसरे से मिलीभगत रखती हैं।
ये भी पढ़े : योगी सरकार दे रही सब्सिडी, कृषि ड्रोन-यंत्र खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, 12 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
