लखीमपुर खीरी: वन्य जीवों की सुरक्षा को तैनात होंगे विशेष सुरक्षा दस्ते

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलियाकलां, अमृत विचार। नेपाल सीमा से लगे दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों एवं वन्यजीव -जंतुओं की सुरक्षा को लेकर मानसून सत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए वनकर्मियों के विशेष सुरक्षा दस्तों का गठन कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कीचड़ व जलप्लावित स्थानों तक पहुंचने के लिए सुरक्षा दस्तों को कोई दिक्कत न हो। इसको लेकर उपकरण तैयार किए जा रहे हैं। वर्षा काल में नदियों के निकटवर्ती जलाशयों में पहुंचने वाले मगरमच्छों से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के डीएफओ सौरीष सहाय ने बताया कि दुधवा का पर्यटन सत्र समाप्त होने के बाद बरसात का मौसम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में जंगल के कच्चे मार्ग पानी और कीचड़ से भर जाते हैं। 

जिन पर आवागमन कठिन हो जाता है। इसका फायदा उठाने के लिए नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सहित दुधवा टाइगर रिजर्व के निकटवर्ती ग्रामों आदि के शातिर लकड़कट्टे एवं शिकारियों की सक्रियता बढ़ जाती है। इसको लेकर सशस्त्र वन कर्मियों के सुरक्षा दस्ते तैयार किए गए हैं। प्रत्येक रेंज में 2 टीमें तैनात की जा रही हैं। 

ताकि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने बताया कि जंगल के तमाम स्थानों पर पानी व कीचड़ भर जाता है। इसके लिए ट्रैक्टर व नाव आदि उपकरण ठीक कराए जा रहे हैं। बरसात में जंगल से गुजरने वाली नदियों के निकटवर्ती सरोवरों व छोटे तालाबों में मगरमच्छों के पहुंचने का खतरा बना रहता है। इसको लेकर भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

संबंधित समाचार