Gonda News: अभ्युदय कोचिंग के लिए 480 छात्र-छात्राओं ने दी प्रवेश परीक्षा, जानिए कब आएगा रिजल्ट
गोंडा, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की तरफ से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए संचालित अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत एडमीशन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा कराई गई। इस प्रवेश परीक्षा में 480 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार अभ्युदय कोचिंग का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं क निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित इस कोचिंग में एडमीशन के लिए शनिवार को जेल रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यूपीएससी, यूपीपीएससी की तैयारी करने के लिए 117 छात्रों तथा एसएससी व यूपीएसएससी के लिए 373 छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा परीक्षा में शामिल हुए।
प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र में 100 प्रश्नों का संकलन किया गया जिसमें सामान्य ज्ञान, हिन्दी, गणित व तर्कशक्ति के प्रश्नों को सम्मिलित किया गया। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किया जायेगा। कक्षाएं एक जुलाई से प्रारंभ होंगी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार व कोर्स को-ऑर्डिनेटर रूपेश पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-गोंडा में सनसनीखेज वारदात: मासूम बच्ची की हत्या कर झाड़ी में फेंका शव, गांव में डर का माहौल
