महोबा में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर श्रमिक की मौत, पांच झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

महोबा, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार और शनिवार को झमाझम बारिश हुई। यहां बारिश के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग झुलसे और चार बकरियों की जान चली गई। ग्राम प्रधान ने पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर बकरियों का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है। थाना अजनर के महुआबांध गांव निवासी देवेंद्र विश्वकर्मा (27) पुत्र ज्ञानदीन विश्वकर्मा खेत जाते समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

जैतपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुढारी गांव निवासी गणेश पाल बकरी पालन करता है, जंगल में बकरियां चराते समय अकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की चार बकरियों की मौत हो गई। कुलपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा कुलपहाड़ निवासी गिरजा दयाल (42) पुत्र कल्लू, प्रेमचन्द्र (35) पुत्र दीनदयाल, भुपेंद्र (32) पुत्र कन्हैयालाल, लल्लू कुशवाहा (25) मोहम्मद सईद (20) मेहनत मजदूरी के लिए भटेवरा रोड पर पहाड़ में पत्थर तोड़ने का काम करने गए थे, तभी लौटते समय तेज बारिश होने के कारण सभी लोग टैक्टर ट्रॉली के नीचे बैठ गये। 

इसी बीच बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से सभी लोग झुलस गये। शोरगुल सुनकर आस पास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रमित सचान व राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार ने पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। और उन्हें सरकारी मदद दिलाए जाने का आशवासन दिया।

ये भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर कप का आयोजन : सांसद-सेना के मैच से ग्रीनपार्क में मनेगा देशभक्ति का जश्न, जीतने वाली टीम को मिलेगी ब्रह्मोस मिसाइल की ट्रॉफी

संबंधित समाचार