प्रतापगढ़: थोक की बढ़ी लागत से उर्वरक के फुटकर दुकानदारों का हो रहा नुकसान, मुख्यमंत्री को भेजा चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार। उर्वरक के थोक विक्रेताओं की लागत बढ़ती जा रही है। इससे फुटकर दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा है।

एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राज कुमार मिश्र व महामंत्री राजेश केसरवानी ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर नैंसी सिंह को दिया। कहा कि उर्वरक बनाने वाली कम्पनियां 242 से 246 रुपये की बिलिंग कर रही हैं। थोक विक्रेता को 4 से 5 रुपये प्रति बोरी ढुलाई का दिया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि ढुलाई के लिए 30 से 40 रुपये प्रति बोरी आ रहा है।

इसके अतिरिक्त लोडिंग व अनलोडिंग का भी 10 रुपए प्रति बोरी लिया जा रहा है। इससे थोक विक्रेताओं की लागत बढ़ रही है और फुटकर दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी को देकर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग है।

इसमें उर्वरक कम्पनियों द्वारा थोक विक्रेताओं की जबरन टैगिंग बंद करने,पुराने किराये को मौजूदा किराए में परिवर्तित करने,फुटकर दुकानदारों की मार्जिन बढाने एवं जिले के रैक प्वाइंट के उपयोग के लिए कम्पनियों को आदेशित करने की मांग शामिल है।प्रदर्शन के दौरान दौरान शिव कुमार गुप्ता,मो.असगर, गंगा राम मौर्य,मनीष यादव,लाल बाबू समेत दुकानदार मौजूद रहे।

संबंधित समाचार