Lucknow News: जिला पंचायत कार्यालय में दुकानदार को पहले डंडे से पीटा, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन के पास खाना खिलाने के बहाने से दुकानदार को उसके साथियों ने बुलाया। बातचीत करते हुए दुकानदार को चार आरोपी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में लेकर गए। जहां डण्डे से ताबड़तोड़ वार करने के बाद चाकू से हमला किया। पैर में चाकू लगने से दुकानदार घायल हो गया। इलाज कराने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अमीनाबाद पार्क स्थित पीर जलील निवासी करन सोनकर ने बताया कि गुरुवार की रात करीब दस बजे खाना खाकर घर के पास टहलने निकला था। इस बीच गन्नू सोनकर ने उसे आवाज देकर बुलाया। गन्नू के साथ साहिल सोनकर, वीर और राहुल थे। करन को साथ लेकर चारों लोग कैसरबाग बस स्टेशन के पास ले जाने लगे। पूछने पर बताया कि कुछ खाकर आते हैं।

पीड़ित के मुताबिक बस स्टेशन के पास पहुंचने के बाद उसे जिला पंचायत कार्यालय परिसर में ले ले गए। जहां गन्नू, राहुल, वीर और साहिल ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। डण्डे से पीड़ित के पैर पर कई वार किए। जमीन पर गिरने पर आरोपी ने चाकू से हमला किया। पैर पर चाकू लगने फिर चाकू से हमला किया। किसी तरह से दोस्तों के चंगुल से भागकर पीड़ित बलरामपुर अस्पताल पहुंचा। उसके बाद वजीरगंज पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जिला पंचायत कार्यालय परिसर में गयी लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

संबंधित समाचार