UP: आठ IAS अफसरों के तबादले, आलोक कुमार को सौंपा गया सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त जिम्मा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। आलोक कुमार को सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। मौजूदा अपर मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) जितेंद्र कुमार 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

योगेश कुमार को सहकारी समितियों का आयुक्त एवं निबंधक बनाया गया है। डॉ. हीरा लाल को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी तरह, अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश स्वच्छ वायु प्रबंधन परियोजना प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

भवानी सिंह खंगारौत को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

सान्या छाबड़ा को हरदोई का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, ईशा प्रिया को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेः Puri Rath Yatra Stampede: कलेक्टर-SP का हुआ तबादला, DCP और कमांडेंट निलंबित, सीएम माझी ने मांगी माफी

संबंधित समाचार