संभल: हाईटेंशन लाइन खींचते समय उलझे दो भाइयों की गिरकर मौत
संभल, अमृत विचार। बिजली की हाईटेंशन लाइन खींचते समय तारों में उलझ कर लटक गए चचेरे-तहेरे भाइयों की गिरकर मौत हाे गई। परिजनों ने मशीन ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।
धनारी थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में बिजली विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन खींची जा रही है। गांव के ब्रह्मचारी का 17 साल का बेटा सत्यभान अपने चचेरे भाई 9 साल के रोहित के साथ खेत पर गया था। उन्हीं के खेत से हाईटेंशन लाइन खींची जा रही थी। सत्यभान व रोहित पास जाकर तारों को देख रहे थे तभी वे तारों में उलझ गए।
दोनों तारों से निकल पाते इससे पहले ही मशीन ऑपरेटर ने तार खींच दिए। तारों पर लटके सत्यभान व रोहित ने शोर मचाया। आपरेटर तार ढीले कर पाता इससे पहले ही दोनों के हाथों से तार छूट गया और वे काफी ऊंचाई से जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गए।
परिजन दोनों को बहजोई अस्पताल ला रहे थे लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मृतक रोहित के पिता छविराम ने बताया कि मशीन ऑपरेटर ने अचानक से तार खींच दिए जिसके कारण उनका बेटा व भतीजा लटक गए। ऊंचाई से गिरकर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने आपरेटर पर कार्रवाई की मांग की।
