रामपुर: दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर किया दो लोगों को घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। रविवार शाम को घर के बाहर खड़े एक ग्रामीण पर रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले विरोधी पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान बीच बचाव को आए दो व्यक्ति हमले में घायल हो गए।पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

धारदार हथियारों से हमले का मामला थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव का है। गांव निवासी राशिद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को वह अपने घर के सामने रास्ते में खड़े थे। इसी दौरान रंजिश के चलते गांव निवासी बाबू उर्फ नईम, जमील, मुस्तकीम, मोहम्मद टूमर,बाबू, और रफी धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए। गाली गलौज करने लगे। उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। चीख पुकार की आवाज पर उसका भाई शाकिर व चचेरा भाई उस्मान उसे बचाने मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। 

आरोपियों के हमले में शाकिर व उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर खड़े अन्य लोगों द्वारा शोर मचाने पर पास में ही स्थित घर से परिवार के अन्य लोगों को मौके की ओर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दोनों घायलों को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि रंजिश के चलते बाबू उर्फ नईम पक्ष के लोगों ने राशिद पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया था। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार