संभल : शीशा फटकर मजदूर के गले में घुसा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली के प्रेमनगर से गाड़ी में आया था शीशा, वहीं से मजदूर आए थे

चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर गाड़ी से शीशा उतारते समय शीशा फट गया और एक टुकड़ा मजदूर के गले में जा घुसा जिससे मजदूर की मौत हो गई। शीशा बरेली के प्रेम नगर से दो गाड़ियों में आया था। पुलिस ने जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया।

स्टेशन रोड पर सोना प्लाईबुड की दुकान है। सोमवार की सुबह 7 बजे दुकान पर दो गाड़ियां बरेली के प्रेम नगर से शीशा लेकर आईं। बरेली से 3 मजदूर भी शीशा उतारने आए थे। मजदूरों ने प्लाईबुड दुकान पर गाड़ियों से शीशा उतारना शुरू किया। शीशा उतारने के दौरान फट गया और शीशे का टुकड़ा मजदूर कैलाश (40) पुत्र जीवन लाल निवासी सिविल लाइन बरेली के गले में घुस गया। आनन-फानन में मजदूर को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य मजदूर राजेश व दिलीप ने घटना की सूचना साथी मजदूर कैलाश के परिजनों को दी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दुकान मालिक से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें - संभल: हाईटेंशन लाइन खींचते समय उलझे दो भाइयों की गिरकर मौत

संबंधित समाचार