संभल : छत से घुसे बदमाश, डेढ़ लाख का माल समेटा
पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, दंपति पर बरसाईं ईंटें
संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में बदमाश छत के सहारे घर में घुसे और 50 हजार की नकदी, जेवर समेत डेढ़ लाख रुपये का माल समेट लिया। गृहस्वामी और पत्नी जागे तो शोर मचाया तो बदमाशों ने ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर नवादा की मंढ़ैया निवासी रुक्से आलम का घर गांव के बाहरी छोर पर सड़क किनारे है। रविवार को देर रात पांच बदमाश छत से होकर घर में अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर समेत डेढ़ दो लाख रुपये का माल समेट लिया। इस बीच आहट होने पर रुक्से आलम और उसकी पत्नी यासमीन की आंख खुल गई। दोनों ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उनके ऊपर ईंटों से हमला कर दिया। रुक्से आलम मामूली रूप से चोटिल हो गया। बदमाश जंगल की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस पहुंची और जानकारी ली।
ये भी पढ़ें - संभल : शीशा फटकर मजदूर के गले में घुसा, मौत
