Bareilly: वन विभाग की टीम ने कांबिंग...तेंदुए का नहीं लगा सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नवाबगंज, अमृत विचार। हाफिजगंज के फैजुल्लापुर के पास खेतान फैक्ट्री में तेंदुआ देखे जाने के बाद सोमवार को भी वन विभाग की टीम ने फैक्ट्री और उसके आसपास के इलाकों में कांबिंग की लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका।

टीम ने लोगों को जागरूक रहने को कहा है। तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक वन विभाग ने तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं की है। खेतान फैक्ट्री परिसर में चौकीदार अजय पाठक ने तेंदुआ देखा था। उन्होंने उसकी वीडियो बनाई थी। 

इसके बाद वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए फैक्ट्री में पिंजड़ा लगा दिया था। वन क्षेत्राधिकारी केके मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें लगातार क्षेत्र में कांबिंग कर रही हैं, मगर अब तक टीम को तेंदुआ नहीं दिखा है। कांबिंग करने वाली टीमों में आनंद सिंह, बीट प्रभारी अकबर अली आदि शामिल रहे।

 

संबंधित समाचार