लखीमपुर खीरी: जिस कुंडे से पत्नी ने लगाई थी फांसी, उसी से लटककर पति ने भी दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिंगाही, अमृत विचार। थाना सिंगाही के गांव करदहिया निवासी एक युवक ने सोमवार की रात कमरे के उसी कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसमें रविवार को उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी थी। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने युवक के ससुरालीजनों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम पंचायत तकिया पुरवा के मजरा करदहिया निवासी प्रवीण (27) की पत्नी शिल्पी (25) ने 29  जून को अपने घर के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद से ही प्रवीण मानसिक रूप से बेहद परेशान था। सोमवार की रात वह घर के बरामदे में लेटा हुआ था पूरा परिवार जब सो गया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 11 बजे प्रवीण की मां दयावंती की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बेटा चारपाई से गायब है। आशंका होने पर उन्होंने पति रामसनेही को जगाया और पूरा परिवार प्रवीण की तलाश करने लगे। 

इस दौरान परिवार के लोग उस कमरे में पहुंचे जहां शिल्पी ने आत्महत्या की थी तो देखा कि प्रवीण का शव भी उसी कुंडे से फांसी पर लटका था। यह देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पर एसओ अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

वहीं, मृतक प्रवीण की मां दयावंती ने आरोप लगाया कि शिल्पी की मौत के बाद उसके परिजन समझौते के बदले छह बीघा जमीन और रुपये की मांग कर रहे थे। ऐसा न करने पर पुत्र व परिवार के अन्य लोगों को जेल भेजवाने की धमकी दे रहे थे। इसी तनाव में आकर पुत्र प्रवीण ने आत्महत्या की है। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार