शाहजहांपुर: ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रोजा पुलिस ने 250 लीटर तेल और चार वाहन किए बरामद

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोजा पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने 250 लीटर तेल, चार वाहन और तेल निकालने के उपकरण बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है।

रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को सोमवार रात सूचना मिली कि वरतारा में स्थित नैनीताल ढाबा के निकट ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की फिराक में एक गिरोह खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने वाले गिरोह को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच प्लास्टिक केन में 250 लीटर विद्युत ट्रांसफार्मर तेल, 10 खाली केन, चार पहिया के चार वाहन और तेल निकालने के उपकरण बरामद किए है। 

पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्रुखाबाद थाना नवाबगंज क्षेत्र के बांसमई निवासी कुलदीप सिंह, रोजा के अहमदुपर निवासी शानू, कोतवाली मौजमपुर क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार, थाना रामचंद्र मिशन के नई बस्ती निवासी सलीम, बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा निवासी मोहम्मद मुकीम और थाना रोजा क्षेत्र के अहमदपुर निवासी तालिब है। गिरोह का सरगना कुलदीप है। गिरोह के सरगना कुलदीप है। उसपर 10 मुकदमे विभिन्न धाराओं के दर्ज है।

 अन्य आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सभी गिरोह के सभी सदस्यों का चालान कर दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक राजेश कुमार, नागेंद्र तिवारी, अवधेश कुमार, सागर, सत्येन्द्र पाल सिंह, राकेश कुमार आदि रहे।

चोरी का तेल किसानों को बेच देते थे
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते है और तेल बेचकर गुजारा करते है। तेल चुराने के बाद एक जगह एकत्रित कर लेते थे। किसान और ट्रक चालकों को कम दाम में बेच देते थे। आरोपी प्रमोद कुमार अपनी दुकान में रखकर फुटकर में बेचा करता था। उन्होंने बताया कि मैनपुरी, कानपुर, फतेहगढ़ में ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर चुके है।

एसपी  राजेश द्विवेदी ने बताया कि गिरोह का सरगना कुलदीप है। उसके ऊपर विभिन्न जिलों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। सूचना मिली थी कि गिरोह रोजा क्षेत्र ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहा है। विद्युत अधिकारी ने शिकायत की थी। तेल चोरी करना अत्यंत गंभीर अपराध है। अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

 

संबंधित समाचार