लखनऊ : कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, मामा-भांजे समेत छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गंभीर हालत में मामा-भांजा भर्ती, अन्य को मिली छुट्टी

लखनऊ, अमृत विचार: इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार मासूम समेत छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार लेकर सीतापुर की तरफ भाग निकला। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। मामा-भांजे का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गयी है।

इटौंजा के उदवतपुर निवासी रोहित बाइक से साथी संदीप के साथ मंगलवार सुबह जा रहा था। करीब 10 बजे जैसे ही वे इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आई बेकाबू कार ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों अनियंत्रित होकर बाइक समेत दूर जा गिरे। चीख पुकार पर चालक ने रफ्तार बढ़ा ली। भागने के चक्कर कार ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार भिठौली निवासी प्रतीक, उनकी बहन अनुष्का, भांजा अंश व मासूम भांजी आरुषि घिसटते हुए बाइक समेत कुछ दूर चले गए।

हादसे में प्रतीक व उनका भांजा अंश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, अनुष्का और आरुषी को मामूली चोट आई। राहगीरों की मदद से सभी को सौ शैया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रतीक व अंश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर इटौंजा मारकण्डेय यादव ने बताया कि हादसे के समय प्रतीक बहन अनुष्का को ससुराल भगौतीपुर छोड़ने जा रहा था।

अचेत होकर कार से गिरा चालक, मौत

वृंदावन डिफेंस एक्सपो मैदान में खड़ी कार से उतरा चालक अचानक गिर पड़ा। वॉक कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीजीआई पुलिस ने ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोहबतिया बाग प्रयागराज निवासी प्यारे लाल यादव बेटे शिवांग का इलाज कराने ट्रामा सेंटर आए हुए थे। उनके साथ चालक सतीश भी था। सतीश सुबह गाड़ी लेकर डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में गया हुआ था, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तो वह गाड़ी से गेट खोलकर नीचे गिरा और अचेत हो गया। अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : युवती की फर्जी आईडी बना रिश्तेदारों को भेजी आपत्तिजनक फोटो

संबंधित समाचार