लखनऊ : युवती की फर्जी आईडी बना रिश्तेदारों को भेजी आपत्तिजनक फोटो
लखनऊ, अमृत विचार: विभूतिखंड कोतवाली में युवती ने पूर्व परिचित के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रिश्तेदारों को फोटो भेजे थे। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की दोस्ती मृत्युंजय से थी। मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती की फोटो हासिल की थी। दोनों के परिजन शादी के लिए राजी थे। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि मृत्युंजय के और भी युवतियों से संबंध है। जिसके चलते पीड़िता ने रिश्ते से इंकार करते हुए दोस्ती तोड़ दी। इसके बाद से ही आरोपी उसे परेशान करने लगा। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने गलती मानते हुए फोटो डिलीट करने की बात कही, जिसपर पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली। इसके बाद भी मृत्युंजय हरकतों से बाज नहीं आया। उसने पीड़िता के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो कई रिश्तेदारों को भेज दी। पुलिस युवती की तहरीर पर मृत्युंजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : भूख लगी है कहकर मांगे समोसे, फिर की टप्पेबाजी
