लखनऊ : भूख लगी है कहकर मांगे समोसे, फिर की टप्पेबाजी
अमृत विचार, लखनऊ : आलमबाग के आनंदनगर की रहने वाले श्रीराम चंद्र शर्मा रेलवे में फीटर हैं। करीब चार माह उनका रिटायरमेंट है। सोमवार को उनकी पत्नी सीता शर्मा आलमबाग बाजार गयी थी। इस बीच चंदर नगर में उन्हें करीब 14 साल साल का लड़का मिला। बोला, बहुत भूख लग रही है। कुछ खिला दीजिए। गुजरात का रहने वाला हूं। यहां मजदूरी करता हूं। बच्चे को भूखा देख सीता ने एक दुकान से समोसे खरीदकर दिए। किशोर और साथी समोसे खाकर चल दिए।
पीड़िता ने बताया कि दोनों उसी ऑटो पर बैठ गए, जिस पर वह बैठी थी। टेढ़ी पुलिया पर वह उतरकर घर चली गई। पीड़िता ने बताया कि घर पहुंचकर उन्होंने देखा तो गले में सोने की चेन और हाथ में अंगूठी नहीं थी। पीड़िता ने पति के साथ पहुंचकर आलमबाग कोतवाली में सूचना दी। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। सीसी फुटेज चेक की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता पर प्राथमिकी
