लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता पर प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार: विभूतिखंड थाने में हाईकोर्ट अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं, इटौंजा थाने में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि भदोही निवासी अधिवक्ता ने शिव प्रकाश सिंह पर अमर्यादित पोस्ट करने का आरोप लगाया है। फेसबुक पर पोस्ट शिव प्रकाश सिंह की आईडी से डाली गई है। आरोपी अधिवक्ता होने के साथ सपा से जुड़ा है।

वहीं, इटौंजा थाने में आजाद समाज पार्टी के सुशील कुमार ने इंस्टाग्राम आईडी से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर करन राजपूत निवासी दुघरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : खीरी से आकर डेढ़ घंटे में तीन महिलाओं की चेन लूटने वाला गिरफ्तार

संबंधित समाचार