लखनऊ : खीरी से आकर डेढ़ घंटे में तीन महिलाओं की चेन लूटने वाला गिरफ्तार
साथी फरार, लूटी गयी चेन, बाली, 1250 रुपये व बाइक बरामद
लखनऊ, अमृत विचार: लखीमपुरखीरी से लखनऊ आकर महज डेढ़ घंटे के अंदर अपर निजी सचिव की पत्नी समेत तीन महिलाओं से लूट करने वाले बदमाश को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गयी चेन, बाली, करीब डेढ़ हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस वारदात में शामिल दूसरे बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 28 जून की सुबह 5 बजे से करीब 6:30 बजे के बीच राजधानी में लूट की तीन वारदातें हुई थी। कृष्णानगर के गीतापल्ली निवासी सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव बिजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गई थीं। तुलसी पार्क स्थित पुत्ती लाल आटा चक्की के पास काली मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने आधी चेन लूट ली थी। इसके बाद बदमाशों ने गोमतीनगर स्थित विवेक खंड निवासी पद्मा पांडेय की चेन व पैंडेंट सुबह 6 बजे लूटा था। इसके आधे घंटे बाद बदमाश विकासनगर में किराना व्यापारी महेंद्र प्रताप जायसवाल की मां की बाली लूट कर फरार हो गए थे।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि तीनों वारदातों में पीड़ितों ने बदमाशों का हुलिया एक जैसा बताया था। इसके अलावा पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। जिसमें बदमाश कैद मिले थे। फुटेज मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ ही सर्विलांस सेल को भी लगाया गया। मंगलवार तड़के करीब चार बजे गोमतीनगर पुलिस भी दयाल चौराहे से सहारा क्रिकेट एकेडमी जाने वाली रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक सवार संदिग्ध को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु निवासी देवकली रोड सुभाष नगर थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी बताया। एसीपी गोमतीनगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने साथी अभिनव शुक्ला उर्फ राजा के साथ 27 जून को खीरी स्थित कलुआपुर कटुई बगीचा बेहजम रोड पर खाद की दुकान के पास से चोरी की थी। बाइक चोरी कर दोनों लखनऊ लूट के इरादे से आए थे। आरोपी बृजेश के खिलाफ खीरी और सीतापुर में पांच मामले दर्ज हैं।
राह चलते बेची थी चेन, सीतापुर में भी स्नैचिंग
इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने कृष्णानगर में लूटी गयी चेन का एक टुकड़ा राह चलते बेच दिया था। उससे मिले रुपयों को ही दोनों ने बांटकर खर्च किया था। जानकारी मिली कि 28 जून को लखनऊ में तीन वारदात कर वापस खीरी लौटते समय आराेपियों ने सीतापुर में भी एक स्नैचिंग की वारदात की थी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : रियल एस्टेट की महिला निदेशक ने प्लॉट के नाम पर हड़पे 4.20 करोड़
