आत्मघाती कदम : पत्नी से झगड़ा करने के बाद मजदूर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
मलिहाबाद अमृत विचार : मलिहाबाद के ईशापुर गांव में बीती रात पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाठी के मुताबिक, ईशापुर गांव निवासी मजदूर चंदन नशे का आदी था। वह आए-दिन पत्नी रूबी मारपीट करता था। पत्नी ने बताया कि सोमवार रात पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और उससे झगड़ा करने लगा। जिसके बाद वह दूसरे कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह रूबी ने पति को फंदे से लटकता देख फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मजदूर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मोहनलालगंज स्थित यूपीएल फैक्ट्री के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से मोहनलालगंज के मऊ निवासी मजदूर दीपक लोधी (23) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक को सुनने व बोलने में परेशानी थी जिसके चलते ट्रेन की आवाज सुन नही सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पेशे से मजदूर दीपक दोपहर के समय रेलवे लाइन के किनारे होते हुए घर आ रहा था। जब वह यूपीएएल फैक्ट्री के पीछे पहुंचा तो रायबरेली की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ : कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर, मामा-भांजे समेत छह घायल
