ITI प्रवेश सत्र 2025-26 का प्रथम चयन परिणाम घोषित, 2 से 8 जुलाई तक प्रदेश भर में होगा प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है सूचना

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2025 (6 माह), सत्र 2025-26 (1 वर्षीय) और सत्र 2025-27 (2 वर्षीय) पाठ्यक्रमों हेतु प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रथम चरण के लिए प्रवेश तिथि 2 जुलाई से 8 जुलाई तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने चयन की स्थिति की जानकारी http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चयन की स्थिति में बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा जिसे डाउनलोड कर संस्थान में प्रवेश लिया जा सकता है।

चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भी सूचना दी जा रही है। चयन न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को उसकी रैंक दिखाई जाएगी और वह अगले चरण की प्रतीक्षा कर सकेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, उनकी एक-एक सत्यापित प्रति, आवेदन पत्र की प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

हेल्पलाइन नंबर का कर सकते हैं प्रयोग

अभ्यर्थियों को स्थिर या विकल्प खुला रखने में से एक विकल्प का चयन कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ताकि आगे की अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भी भाग ले सकें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क 0522-4150500, 7897992063, दूरभाष 0522-2336115, व्हाट्सएप 9628372929 अथवा ईमेल [email protected] के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः सरकारी स्कूलों में बेहतर होगी शिक्षा, निपुण एप पर हर हफ्ते पांच बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक

संबंधित समाचार