लखीमपुर खीरी : एआरटीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्कूल वाहन चालकों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दूसरे दिन 13 स्कूली वाहनों का चालान, पांच किए सीज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। संभागीय परिवहन विभाग ने चलाए जा रहे स्कूली वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एआरटीओ समेत तीन टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की। तमाम खामियां मिलने पर 13 स्कूली वाहनों का चालान किया। साथ ही दो वाहनों को सीज किया है। एआरटीओ की इस कार्रवाई से स्कूल वाहन स्वामियों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

पहली जुलाई से स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों से संचालित वाहनों में तमाम खामियां हैं। कई वाहनों की फिटनेस तक समाप्त हो चुकी है, लेकिन इन वाहनों से भी स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। नवागत एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने नियम विरुद्ध स्कूली बसों के संचालन पर रोक लगाने के लिए जिले में पहली जुलाई से विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान के दूसरे दिन एआरटीओ के साथ ही तीन टीमों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर स्कूली वाहनों की जांच की। उनके अभिलेख देखे। इनमें से कई वाहनों के अभिलेख पूरे नहीं मिले। अन्य कमियां भी पाई गई हैं। एआरटीओ ने बताया कि दूसरे दिन टीमों ने 12 स्कूली वाहनों का चालान किया है। इसके अलावा बिना फिटनेस चल रहे पांच वाहन सीज किए गए हैं। संभागीय परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के बाद स्कूल संचालकों, वाहन मालिकों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें - UP Weather: प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी की जारी

संबंधित समाचार