प्रतापगढ़ : विद्यालयों की पेयरिंग के विरोध में विधायक सदर को सौंपा मांगपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : सरकार की पेयरिंग विद्यालय योजना के विरोध में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ नगर क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य से मुलाकात कर मांगपत्र दिया।

शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में दिए गए मांगपत्र में कहा गया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित पेयरिंग विद्यालय योजना न केवल शिक्षकों के हितों के प्रतिकूल है, बल्कि इससे बच्चों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। शिक्षकों ने सामूहिक रूप से कहा कि यह योजना न तो व्यवहारिक है और न ही छात्रों के समग्र विकास के अनुकूल।

मांगपत्र के माध्यम से नगर मंत्री सुधीर सिंह एवं शिक्षकों ने मांग की है कि इस योजना को शीघ्र प्रभाव से निरस्त किया जाए, शिक्षकों, अभिभावकों व शिक्षाविदों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए। विधायक  ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संबंधित उच्च अधिकारियों एवं शासन स्तर तक पहुंचाएंगे। शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में तीन बच्चे रहस्यमय हालात में लापता : गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार