लखनऊ में मकान बेचने का झांसा देकर रिटायर्ड सहायक अभियंता से ठगे 16 लाख
रजिस्ट्री में आनाकानी देख पीड़ित ने वापस मांगे रुपये तो महिला ने धमकाया, सीएम कार्यालय में शिकायत के बाद इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार : इंदिरानगर में मकान बेचने का झांसा देकर महिला ने रिटायर्ड सहायक अभियंता से 16 लाख रुपये ऐंठ लिए। रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल देख पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो महिला ने धमकाया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। निर्देश पर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने जांच करायी तो आरोप सही मिले। जिसके बाद इंदिरानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विराट खंड-4 निवासी एसबी त्रिपाठी यूपी विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता के पद से मई 2023 में रिटायर्ड हुए थे। उन्होंने बताया कि मार्च 2024 में पूर्व परिचित देवेश देव ने उनकी मुलाकात रीता राय से करायी। बातचीत में रीता ने रुपये की जरूरत बताते हुए कम कीमत पर अपना इंदिरानगर जय विहार कॉलोनी स्थित मकान बेचने की बात कही। यही नहीं मकान दिखाया। मकान पसंद आने पर रीता ने कहा कि कुछ एडवांस दे दीजिए तो एग्रीमेंट कर दूंगी।
पीड़ित ने बिना कुछ सोचे समझे अप्रैल 2024 में 16 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। मकान का सौदा 50 लाख व तीन माह के अंदर रजिस्ट्री की बात तय हुई। तय समय बाद भी एग्रीमेंट या रजिस्ट्री न होने पर पीड़ित एसबी त्रिपाठी ने संपर्क किया तो रीता ने टालमटोल की। रुपये वापस मांगने पर धमकाया। 16 लाख की धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने शासन में शिकायत की। निर्देश पर इंदिरानगर पुलिस ने रीता राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Good News: UP में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, जारी हुआ आशय-पत्र
