Taylor Swift-Ed Sheeran को पछाड़ अरिजीत सिंह बने सबसे पॉपुलर सिंगर, स्पॉटिफाई पर हुए इतने मिलियन फॉलोअर्स

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। ‘तुम ही हो’ गीत के गायक अरिजीत सिंह वैश्विक पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट और एड शीरन को पीछे छोड़ते हुए 15.1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग मंच ‘spotify’ पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कलाकार बन गए हैं। आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ‘chartmasters’ और ‘volt.fm’ द्वारा इस सप्ताह जारी की गई सूची के अनुसार, पॉप संगीत क्षेत्र के सबसे बड़े नामों में से एक अमेरिकी गायिका Swift 13.96 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, तथा हाल ही में भारत में अपना ट्रैक “Sapphire” पेश करने वाले ब्रिटेन के Sheeran 12.1 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

वेबसाइट कलाकारों की व्यावसायिक सफलता, स्ट्रीमिंग डेटा और spotify पर समग्र लोकप्रियता का गहन विश्लेषण प्रदान करती हैं। 

billie eilish 11.4 करोड़ फॉलोअर्स के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में हालांकि कोई अन्य भारतीय नहीं है। 

सूची में शामिल अन्य भारतीय हैं - 

ए.आर. रहमान (6.56 करोड़ के साथ 14वें स्थान पर), 

प्रीतम (5.34 करोड़ के साथ 21वें स्थान पर), 

नेहा कक्कड़ (4.85 करोड़ के साथ 25वें स्थान पर)। 

संगीत जगत के दिग्गज दिवंगत लता मंगेशकर और किशोर कुमार क्रमशः 2.2 करोड़ और 1.6 करोड़ फॉलोअर्स के साथ सूची में 100वें और 144वें स्थान पर हैं। 

भारतीय संगीत उद्योग में अरिजीत का उदय किसी धूमकेतु से कम नहीं रहा है। 38 वर्षीय अरिजीत ने 2005 में रियलिटी शो “फेम गुरुकुल” में एक प्रतियोगी के रूप में शुरुआत की, लेकिन आठ साल बाद 2013 में “आशिकी 2” के भावपूर्ण गीत “तुम ही हो” से लोगों के दिलों पर छा गये। इस गाने की सफलता ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। उन्होंने “चन्ना मेरेया”, “राब्ता”, “केसरिया”, “फिर ले आया दिल” और “ऐ दिल है मुश्किल” सहित कई चार्टबस्टर्स से लोगों की बीच एक स्थायी पहचान बना ली।

ये भी पढ़े : Raaj Karega Maalik Song: 'मालिक' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, लखनऊ में विधानसभा मार्ग पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव

 

संबंधित समाचार