Raaj Karega Maalik Song: 'मालिक' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, लखनऊ में विधानसभा मार्ग पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव
लखनऊ। बालीवुड अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मालिक’ का टाइटल ट्रैक आज नवाब नगरी लखनऊ में रिलीज किया गया। हजरतगंज क्षेत्र में आइकॉनिक प्रतिभा थिएटर को इस मौके पर एक दिन के लिए ‘मालिक का थिएटर’ नाम दिया गया। इस मौके पर राजकुमार राव और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर मौजूद थे। टाइटल ट्रैक बीट्स और बहादुरी का एक उग्र मिश्रण है।
अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा रचित गीत को सचिन-जिगर ने संगीतबद्ध किया है, जिसे अकासा ने आवाज़ दी है और एमसी स्कैवयर ने धमाकेदार रैप दिया है। संगीतकार सचिन-जिगर ने कहा ‘राज करेगा मालिक’ के साथ, हमारा उद्देश्य एक ऐसा गाना बनाना था जो फिल्म के कच्चे, शक्तिशाली वाइब से मेल खाता हो, कुछ ऐसा जो गंभीर हो लेकिन तुरंत आकर्षक हो।
राजकुमार और मानुषी ने अविश्वसनीय ऊर्जा लाई और अपने गतिशील मूव्स के साथ इसमें अपना आकर्षण जोड़ा, जिसने ट्रैक को और भी ऊंचा कर दिया। मालिक 80 के दशक के इलाहाबाद में सेट एक गहन एक्शन एंटरटेनर है, जो महत्वाकांक्षा, शक्ति और अस्तित्व की एक गंभीर कहानी है।
ये भी पढ़े : कांवड़ मार्ग पर विवाद बढ़ने के बाद 'पंडित जी वैष्णो' ढाबा हुआ बंद, 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
