बाराबंकी में बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, मंडी में कम आवक
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी में बारिश के मौसम ने खान-पान पर गहरा असर डाला है। खासकर सब्जियों के रेट तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं। मंडी में आवक कम होने और सब्जियों के खराब होने से फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं।
सब्जियों के दाम:
- टमाटर: 60 रुपये किलो (बंगलुरु से आयातित)
- करेला: 80 रुपये किलो
- भिंडी: 60 रुपये किलो
- तोरई: 40 रुपये किलो
- बैंगन: 40 रुपये किलो
- शिमला मिर्च: 80 रुपये किलो
- प्याज: 30 रुपये किलो
- कटहल: 40 रुपये किलो
- कद्दू: 80 रुपये किलो
- परवल: 80 रुपये किलो
मंडी में कम आवक
मंडी में कई सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिससे दाम बढ़ रहे हैं। सब्जी विक्रेता महमूद कहते हैं कि मंडी से ही सब्जी महंगी मिलने पर फुटकर दाम बढ़ जाते हैं। अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो दाम और बढ़ने के आसार हैं।
आमजन की थाली महंगी
अचानक फुटकर रेट बढ़ने से आमजन की थाली महंगी हो चली है। शहर में कई जगहों पर सब्जी बाजार लगती है, लेकिन वहां भीड़ कम ही लगती है। इसी वजह से आमजन प्रमुख बाजार व ठेला सब्जी विक्रेताओं के ही सहारे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाता है। फिलहाल, आमजन को महंगी सब्जियों के दामों से जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- चार उर्वरक केंद्रों पर छापा, एक का लाइसेंस रद्द, दो को नोटिस
