चार उर्वरक केंद्रों पर छापा, एक का लाइसेंस रद्द, दो को नोटिस
उर्वरक की कालाबाजारी रोकने को प्रशासन सख्त
बाराबंकी, अमृत विचार : खरीफ फसलों की बुवाई के मौसम में उर्वरकों की उपलब्धता और निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर और भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी की टीम ने तहसील सिरौलीगौसपुर में चार उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मेसर्स संजय खाद भण्डार और वर्मा ट्रेडिंग कम्पनी के अभिलेख अपूर्ण मिले।
दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिव फर्टिलाइजर्स में पीओएस मशीन काम नहीं कर रही थी और बिक्री/स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाए। इसलिए उनका उर्वरक विक्रय लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिया गया। टीम ने मौर्या खाद भण्डार की भी जांच की। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि सहायक आयुक्त, सहकारिता अधिकारी, पीसीएफ और इफको के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिन समितियों में 5 मीट्रिक टन से कम उर्वरक है, वहां तुरंत आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। जिले की सभी समितियों में उर्वरक उपलब्ध है। जिलाधिकारी के आदेश पर समितियों के खुलने का रोस्टर बना दिया गया है। सभी सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे तय दिन पर ही उर्वरक का वितरण करें और इसकी जानकारी समिति परिसर में स्पष्ट रूप से लिखें।
यह भी पढ़ें:- देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को, जानिए महत्व और पूजन विधि
