Bareilly: पोस्टमार्टम रिपोर्ट...हार्ट अटैक आने से जेल में स्मैक तस्कर की हुई थी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मणिपुर से कच्चे माल को लाकर फैक्ट्री में स्मैक बनाने के आरोप में बुधवार को जेल भेजे गए फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मनकरी गांव निवासी आदेश तिवारी (27) की हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। जबकि, गुस्साए परिजनों ने मौत के बाद हंगामा करते हुए एसओजी टीम पर अवैध रूप से हिरासत में रखकर पिटाई करने और 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

एसओजी और इज्जतनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला नई बस्ती सराय कस्बा फतेहगंज पश्चिमी निवासी अकरम, आसिफ, जावेद, राशिद, गांव तिलियापुर के हारुन के साथ ही गांव मनकरी निवासी आदेश तिवारी को स्मैक बनाने और उसे सप्लाई करने के आरोप में बुधवार को जेल भेजा था। बंदी आदेश से मिलने के लिए उसके बड़े भाई अंशू और भाभी गौरी गुरुवार को जिला जेल पहुंचे थे। मुलाकात स्थल पर आदेश अपने भाई और भाभी से बातचीत कर रहा था।

 इसी दौरान बंदी आदेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदेश की मौत पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया और जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शुक्रवार को डॉक्टरों की पैनल ने वीडियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार