ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में NIA की बड़ी कार्यवाई, डंकी रूट से विदेश भेजने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अवैध मार्ग यानि डंकी रूट के जरिये विदेश भेजने और मानव तस्करी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया। अमेरिका में मानव तस्करी के एक मामले में अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। एनआईए के एक बयान के अनुसार आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला निवासी सनी उर्फ ​​​​सनी डोनकर और पंजाब के रोपड़ निवासी शुभम संधल उर्फ ​​​​दीप हुंडी के रूप में हुई है। 

एनआईए के बयान में कहा गया कि आरोपी बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी में रह रहे थे, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों गगनदीप सिंह उर्फ ​​गोल्डी के सहयोगी थे, जिसे मार्च में गिरफ्तार किया गया था। गगनदीप के खिलाफ एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़े : Amarnath Yatra : यात्रा के लिए अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा के चलते RFID टैग जारी

 

संबंधित समाचार