Amarnath Yatra : यात्रा के लिए अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा के चलते RFID टैग जारी

Amarnath Yatra : यात्रा के लिए अब तक साढ़े 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा के चलते RFID टैग जारी

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच शनिवार तड़के 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो जुलाई को 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। 

Untitled design (10)

अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं के चौथे जत्थे में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं जिनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए। 

Untitled design (11)

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 4,226 श्रद्धालु पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए 161 वाहनों में रवाना हुए, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों में छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से रवाना हुए। जम्मू आधार शिविर से बुधवार से अब तक कुल 24,528 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यात्रा की औपचारिक शुरुआत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहीं से की थी। 

Untitled design (13)

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सुचारु रूप से जारी है। भगवती नगर आधार शिविर को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

Untitled design (11)Untitled design (14)

अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। मौके पर ही पंजीकरण के लिए 12 काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। 

 ये भी पढ़े : इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा स्थगित, जिला प्रशासन से वापसी की नहीं मिली अनुमति

ताजा समाचार

निमिषा प्रिया की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही भारत सरकार, मित्र देशो के संपर्क में है MEA 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25: कानपुर पहली बार वाटर प्लस कैटेगरी में शामिल, 10 लाख कैटेगरी में देश में 13वां स्वच्छ शहर बना
बदायूं  : मकान से चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने माल किया बरामद
‘घर जैसा महसूस हुआ’ आईएसएस से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला के परिवार के साथ साझा की भावुक करने वाली तस्वीरें
बाराबंकी में बीटेक छात्र ने की खुदकुशी : प्रेमिका और उसके परिवार पर रुपये वसूलने का आरोप
Stock Market: आईटी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 375 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,111 अंक पर बंद