तेंदुए को धूल चटाने वाले शख्स को अखिलेश ने किया सम्मानित, दिए दो लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के एक युवक, जिसने अकेले अपने दम पर तेंदुए का सामना किया, उसे समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सम्मानित किया है। लखनऊ में सपा कार्यालय में मजदूर मिहिलाल को अखिलेश ने दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी इस युवक की वीरता और साहस को सलाम करती है और इस चेक के माध्यम से उनकी हिम्मत को सम्मान दे रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह भी इस साहसी व्यक्ति की मदद करे और उसे वीरता पुरस्कारों से नवाजे।

अखिलेश ने समाजवादी सरकार के समय का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उनकी सरकार ऐसे साहसी और प्रतिभाशाली लोगों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करती थी, ताकि उनका हौसला बढ़े। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा सरकार और अन्य संस्थाएं भी इस युवक की बहादुरी को मान्यता देंगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस दिशा में पहल कर रही है।

इसके साथ ही, अखिलेश ने बताया कि जब यह युवक मुश्किल में था, तब सपा कार्यकर्ताओं ने उसकी सहायता की थी। उन्होंने जिला प्रशासन और उन डॉक्टरों व लोगों का भी आभार जताया, जिन्होंने इस युवक के इलाज में मदद की।

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जानवर सड़कों, तहसीलों, अस्पतालों और यहां तक कि एसडीएम के आवासों में भी घुस रहे हैं। इससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लोगों की जान जा रही है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक कर्मचारी की भी ऐसी ही दुर्घटना में जान गई।

यह भी पढ़ेः Ladli Yojana RTI Report: पिछले 15 सालों में दिल्ली में आधी रह गई ‘लाडली योजना’ के लाभार्थियों की संख्या, देखें रिपोर्ट

संबंधित समाचार