प्रतापगढ़: अधिवक्ता के सहयोग से फरियादियों को मिलता है न्याय, तहसील बार एसोसिएशन रानीगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रानीगंज/प्रतापगढ़, अमृत विचार। रानीगंज तहसील बार एसोसिएशन पुरातन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तहसील परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने कहा कि अधिवक्ता समाज को नई दिशा दिखाते हैं।

अधिवक्ता के सहयोग से ही फरियादियों को न्याय मिलता है। राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। देवेंद्र मिश्र नगरहा ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ होते हैं।

तहसील बार एसोसिएशन पुरातन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल चंद तिवारी,महामंत्री आशुतोष द्विवेदी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय पंकज,उपाध्यक्ष सुरेश पाल, संदीप, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, प्रशासन मंत्री सागर मिश्र आदि ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस दौरान एसडीएम रानीगंज दीपक वर्मा, सीओ विनय प्रभाकर साहनी, एसओ अर्जुन सिंह, ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा, अधिवक्ता देवेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र मिश्र, अजय ओझा, शोभनाथ तिवारी, राजू उपाध्याय, जयंत नाथ उपाध्याय, चुलबुल मिश्र, सोनू मिश्रा, संतोष तिवारी विमल सिंह, राजकुमार मिश्रा, सुरेश तिवारी आदि रहे।

संबंधित समाचार