लखीमपुर खीरी : भीरा-पलिया के बीच रेल लाइन के नीचे जारी है पानी का रिसाव, प्रशासन अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भीरा/पलिया कलां, अमृत विचार । बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शनिवार को एडीएम ने रेल अधिकारियों के साथ भीरा-पलिया के बीच रेलवे लाइन के नीचे पानी के रिसाव का जायजा लिया। अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाकर तकनीकी उपाय करने के निर्देश दिए।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने रेल ट्रैक के नीचे से बाढ़ के पानी का रिसाव होने वाली जगह का जायजा लिया। एडीएम ने अधिकारियों को हर स्तर पर सतर्कता बरतने से लेकर रेल अधिकारियों को ट्रैक से लेकर उसके आस-पास की भूमि की स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में समय से पहले की तैयारियां और विभागों के बीच समन्वय सबसे महत्वपूर्ण होता है। निरीक्षण के समय एसडीएम पलिया रत्नाकर मिश्रा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड इंजीनियर अजय कुमार, रेलवे विभाग के सब डिविजनल इंजीनियर एवं लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे।

नहीं रुक पा रहा रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव, कारसेवा जारी

पलिया-भीरा के बीच गांव प्रेम नगर, अतरिया के सामने शारदा नदी की बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव अब भी बंद नहीं हो सका है, जबकि गुरुद्वारों के कार सेवक दिन रात जुटे हैं। उनका सहयोग एसएसबी जवान और ग्रामीण भी कर रहे हैं।

बता दें कि रेलवे ट्रैक में रिसाव होने के कारण खतरे को भांप सात जुलाई तक ट्रेनों को बंदकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया था। उधर, महंगापुर गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा गुरनाम सिंह ने कार सेवा करा रहे हैं। वहीं एसएसबी कमांडेंट रविंद्र सिंह राजेश्वरी ने भी जवानों को लगा दिया। सामूहिक प्रयास के बाद भी पानी का रिसाव बंद नहीं हो सका है। हालांकि कारसेवा जारी है।

ये भी पढ़े : GST टीम की छापेमारी पर हंगामा, गिराए शटर- व्यापारियों का आरोप टीम ने की अभद्रता, ज्वाइंट कमिश्नर से की गयी लिखित शिकायत

संबंधित समाचार