रायबरेली: मोहर्रम जुलूस में बिगड़े हालात, शोर-शराबे को लेकर दो समुदायों में विवाद, तोड़े वाहन
पुलिस ने छह नामजद समेत 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

नसीराबाद/रायबरेली, अमृत विचार। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायक के बीच विवाद हो गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर नसीराबाद थाना व अमेठी जिले के गौरीगंज थाने की पुलिस पहुंची तब जाकर हालात काबू में आये।
पुलिस ने छह नामजद समेत 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमेठी जिले के पूरे फाजिल से शुक्रवार की शाम मोहर्रम का जुलूस निकला था। जुलूस जब आड़ी मजरे कुढ़ा गांव पहुंचा तो जुलूस के तेज नारों व शोर का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। इसी को लेकर आक्रोशित भीड़ ने उपद्रव शुरू कर दिया।
देखते ही देखते भीड़ ने लगभग एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही नसीराबाद व गौरीगंज थाने की पुलिस पहुंची तब जाकर हालात पर काबू पाया जा सका। पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूढा गांव से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कल शाम तकरीबन सात से आठ के बीच में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, जिस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने भानु प्रताप तिवारी के घर के सामने विवाद उत्पन्न कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर नसीराबाद थाना व गौरीगंज की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर देते हुए छह नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह मामला वर्ष 2023 से जुड़ा हुआ है जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
हालांकि उन्होंने विवाद की स्थिति को स्वीकार करते हुए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांत व्यवस्था कायम करने की बात कही है। पुलिस ने भानु प्रताप तिवारी की तहरीर पर साजिद अली पुत्र नन्हे मिया, सोनू पुत्र कयूम, फूलबाबू पुत्र लाला, अटू पुत्र लाला, अमरोज पुत्र सूबेदार, निवासी पूरे फाजिल गौरीगंज अमेठी, शब्बीर निवासी गुज्जर टोला गौरीगंज अमेठी व 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।