लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार : इटली की ऑटोमैटिक पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट बरामद
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर एक फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो कुशीनगर के सुजान का निवासी है। वह बिना टिकट के रोडवेज बस में सफर कर रहा था, जब उसे पकड़ लिया गया।
गलती स्वीकारी, एफआईआर दर्ज
पुलिस ने जब उसकी जांच की, तो पता चला कि वह फर्जी NSG कमांडो है। उसके पास से मेड इन इटली ऑटोमैटिक पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट बरामद हुआ है। पुलिस को उसके मोबाइल से वर्दी में कई फोटो भी मिली हैं। पुलिस के सामने रंजन कुमार ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह फर्जी NSG कमांडो कैसे बना और उसके पास से बरामद हथियार और वायरलेस हैंडसेट कहां से आए।
यह भी पढ़ें:- पैरोल पर छूटा सीरियल किलर सोहराब, पत्नी संग फरार : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं सीरियल किलर भाई सलीम और रुस्तम
