लखीमपुर खीरी: पाबंदी के बाद भी नहीं माने...HT लाइन पर गिरा 170 फीट ऊंचा ताजिया, टला हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बाद भी जुलूस में 50 फिट से ऊंचे ताजिए भी शामिल रहें। रविवार की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर में बालूडीह गांव का 170 फिट ऊंचा ताजिया उठाते समय संतुलन बिगड़ने से 11 हजार की बिजली लाइन पर जा गिरा।
गनीमत रही बिजली सप्लाई बंद थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरते ही मेले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तैनात पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। ताजियादार अशफाक ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान हाथ फिसल जाने से हादसा हुआ है। इस घटना ने शासन से जारी 15 फिट से अधिक ऊंचाई के ताजिए न होने की जारी गाइडलाइन ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
