पीलीभीत: सिपाही पर हमला कर फाड़ी थी वर्दी, धरे गए तो मांफी मांगते नजर आए..जानिए पूरा मामला
पूरनपुर, अमृत विचार। गली में अनावश्यक भीड़ हटाने पहुंचे हेड कांस्टेबल के साथ पिता पुत्रों ने मारपीट की थी। सिपाही को नाली में गिरा दिया और मारपीट करते रहे। हेड कांस्टेबल की वर्दी फट गई,नेम प्लेट और मोबाइल गायब हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। इधर, पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बताते हैं कि शुक्रवार रात मोहर्रम से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और वीरेंद्र कुमार मोहल्ला ढका में गश्त कर रहे थे। मोहल्ले की एक गली में कुछ लोगों की भीड़ जमा थी। अनावश्यक रूप से जमा भीड़ को देखकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गली में मौजूद लोगों से अपने घर जाने को कहा। इस दौरान वहां मौजूद सलामत शाह सोनू और तसव्वर पुलिस कर्मियों से विवाद करने लगे। सलामत और उसके बेटे गाली गलौज करते हुए हेड कांस्टेबल महावीर सिंह से मारपीट करने लगे। उसे पीटते हुए नाली में गिरा दिया और एक महिला भी सिपाही पर पीछे से वार करती रही। मारपीट के दौरान हेड कांस्टेबल महावीर सिंह का मोबाइल नेम प्लेट गायब हो गया। आरोपियों ने उसकी वर्दी फाड़ दी। इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि हेडकांस्टेबल महावीर सिंह की ओर से सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तमाशबीन बना रहा साथी पुलिस कर्मी
गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल महावीर सिंह के साथ एक सिपाही भी मौके पर था। मारपीट के दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल के मारपीट करते रहे और साथी सिपाही तमाशा देखता रहा। उसने बीच बचाव का प्रयास भी नहीं किया। वीडियो सामने आने के बाद उक्त सिपाही के मूकदर्शक बने रहने को लेकर भी चर्चाएं तेज हो रही है। वहीं, इस मामले में शनिवार को तमाम महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की थी। जिसमें पुलिसकर्मियों पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगा दिया था। अब वीडियो वायरल होने के बाद माना जा रहा है कि महिलाएं कार्रवाई की भनक लगने पर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास करने के लिए पहुंची थी।
दोबारा धरे गए तो मांफी मांगते नजर आए
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की थी। रविवार को अचानक पुलिसकर्मी से मारपीट करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सलामत शाह अपने बेटों के साथ हेड कांस्टेबल महावीर सिंह के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहा था। पड़ोसी ने घटना का वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की ओर से सरकारी काम में बाधा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही तीनों आरोपी सलामत, सोनू और तसव्वर को पकड़ लिया। पुलिस की ओर से जारी की गई वीडियो में तीनों आरोपी हाथ जोड़कर अपने किए पर माफी मांगते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें:-भारतीय मुद्राओं पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों? आरबीआई ने किया बड़ा खुलासा, जानें असली वजह
