BBAU में होगा निशुल्क सिविल सेवा कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा, पढ़े Details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा आयोजित की जाने वाली निशुल्क सिविल सेवा कोचिंग के लिए होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा की तिथि अब बढ़ा दी गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 6 जुलाई को होनी थी, परन्तु अब 13 जुलाई रविवार को यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। 

डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा संघ व राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना का उद्देश्य वंचित वर्ग के छात्रों को सशक्त बनाना और उन्हें सिविल सेवाओं में भागीदारी हेतु बेहतर प्रशिक्षण देना है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पंजीकरण पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः स्कूल विलय पर HC के निर्णय का शिक्षकों ने किया स्वागत, बोले शिक्षक नेता- बहुत कम संख्या वाले बच्चों के विद्यालयों का ही होगा मर्जर 

संबंधित समाचार