स्कूल विलय पर HC के निर्णय का शिक्षकों ने किया स्वागत, बोले शिक्षक नेता- बहुत कम संख्या वाले बच्चों के विद्यालयों का ही होगा मर्जर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के विलय को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को खारिज कर दिया। जिसको लेकर कई राजनीतिक दल और संगठनों ने हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल मर्जर में जो विसंगतियां हैं उनको दूर किए जाने की आवश्यकता है। 

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि विभाग को बहुत कम संख्या वाले बच्चों के विद्यालयों का मर्जर करना चाहिए, और उन विद्यालयों का मर्जर करें जिनके भवन जर्जर हों। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता आरपी मिश्रा ने कहा कि कोर्ट का निर्णय सही है। वह विभाग से अपील करते हैं कि जहां पर नियमानुसार विलय की प्रक्रिया नहीं की गई है वहां पर फिर से विचार करे।

अध्यक्ष अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा की विभाग को जहां पर 20 से 30 बच्चों से कम वाले विद्यालयों का विलय करना चाहिए और जिस विद्यालय में विलय किया जाना हो उसकी दूरी अधिक न हो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट)के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने बताया कि जहां बच्चों की संख्या बहुत कम हो उन्हीं विद्यालयों का मर्जर होना चाहिए।

यह भी पढ़ेः 

संबंधित समाचार