शाहजहांपुर: रामगंगा का जलस्तर बढ़ा...गर्रा व खन्नौत का हुआ कम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पहाड़ों पर बारिश से नदियां उफान पर बह रही है। जनपद में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एक बार फिर से बाढ़ का खतरा सताने लगा है। रामगंगा का जलस्तर बढ़ा है, जबकि गर्रा व खन्नौत का कम हुआ है। नरौरा बैराज से गंगा नदी में 4376 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी बाढ़ से निपटने के व्यापक इंतजाम कर लिए है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने कलेक्ट्रेट में बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है। प्रभारी अधिकारी एडीएम न्यायिक राशिद अली को नामित किया है। उनकी देखरेख में कार्मिक नदियों के जलस्तर अन्य चीजों पर निगरानी कर रहे है। मंगलवार को गंगा नदी कछला घाट का जलस्तर माइनस 0.13 मीटर घटा है। गंगा नदी भैंसार ढ़ाईघाट तटबंध का जलस्तर माइनस 0.10 मीटर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है।
रामगंगा नदी चौबारी घाट जलस्तर प्लस 0.06 बढ़ा है। रामगंगा नदी डबरी घाट प्लस 0.21 मीटर बढ़ा है, जबकि गर्रा नदी अजीजगंज का जलस्तर माइनस 0.5 घटा है। खन्नौत नदी लोदीपुर जलस्तर माइनस 0.10 मीटर घटा हुआ दर्ज किया गया है।
