मुख्य चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात : अब बस अड्डे से चलेंगी लखनऊ-सुल्तानपुर की बसें
बाराबंकी, अमृत विचार : हैदरगढ़ मुख्य चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को हल करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक समीर कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर चलने वाली बसों को बस स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
दोपहर साढ़े तीन बजे से हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग स्थित बस स्टेशन पर बसों की कतार लगनी शुरू हो गई। कोतवाली और यातायात पुलिस की टीम ने चौकी इंचार्ज कपिल देव यादव और यातायात उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया।
पहले लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर चलने वाली बसों के कारण हजारों यात्री सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करते थे। इससे चौराहे पर जाम लगता था और दुर्घटनाएं भी होती थीं। इस समस्या को देखते हुए पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्हें लंबी दूरी की बसों को बस स्टेशन पर रोकने का निर्देश दिया गया है। इस कदम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति में सुधार होगा और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें:- समय पर स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, घंटो बाहर खड़े रहे बच्चे : नाराज अभिभावकों ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
