समय पर स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, घंटो बाहर खड़े रहे बच्चे : नाराज अभिभावकों ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
बाराबंकी, अमृत विचार : सूरतगंज के बसंतपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों की देरी से आने के कारण विवाद खड़ा हो गया। एक दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल के गेट के बाहर इंतजार करते रहे। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में करीब 60 बच्चे पंजीकृत हैं।
इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी दो शिक्षकों पर है। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुला है, लेकिन समय पर नहीं खुलता। स्थानीय निवासी सत्यनाम यादव, केदार यादव, राजेश गौतम, उमेश यादव और समाजसेवी उमाकांत गोस्वामी ने शिकायत की है।
उनका कहना है कि अक्सर स्कूल में ताला लटका मिलता है या शिक्षक मौजूद नहीं रहते। अभिभावकों ने स्कूल परिसर के अंदर और बाहर जंगल-झाड़ियों की ओर भी ध्यान दिलाया है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। बच्चों के मुताबिक वहां अक्सर जीव-जंतु दिखाई देते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ठगे 1.26 करोड़
