अपनी पहली यात्रा पर विंडहोक पहुंचे PM मोदी, नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

विंडहोक/दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर बुधवार को नामीबिया के विंडहोक पहुँचे। PM मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कुछ देर पहले विंडहोक पहुँचा।

नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और आज नामीबियाई संसद को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूँ।” 

PM की नामीबिया की पहली और भारत से प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी यात्रा है। वह अपनी पाँच देशों की यात्रा के पाँचवें एवं अंतिम चरण में विंडहोक पहुँचे हैं। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राज़ील की यात्रा की। अपनी यात्रा के दौरान मोदी नामीबिया की राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। 

इसके अतिरिक्त, वह नामीबिया के संस्थापक पिता एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री मोदी की नामीबिया की संसद को संबोधित करने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की पुनरावृत्ति है। 

ये भी पढ़े : Amarnath Yatra : दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1 लाख के पार, 7,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

 

संबंधित समाचार