UP: कान के पीछे की हड्डी टूटी...सिर में गंभीर चोटों से गई थी अनुराग की जान, तीन आचार्य हिरासत में लिए
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गुरुकुल महाविद्यालय में छात्र अनुराग यादव की मौत के मामले में पुलिस ने शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई और कान के पीछे दोनों तरफ की हड्डी टूटी हुई थी। उसके चेहरे पर खरोच के निशान थे। इधर, एसपी और एएसपी ग्रामीण ने तीन दर्जन से अधिक छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ की है। जबकि तीन आचार्यों को हिरासत में लिया गया है।
कन्नौज के थाना छिबरामऊ के गांव रामखेड़ा निवासी 13 वर्षीय अनुराग यादव तिलहर में गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर कक्षा छह में पढ़ता था। वह अन्य बच्चों के साथ विद्यालय में रहता था। सोमवार की रात में अनुराग, माधव और अन्य बच्चे चटाई बिछाकर महाविद्यालय परिसर में सो रहे थे। पड़ोस में सोया माधव सुबह चार बजे उठा और देखा कि बेहोशी की हालत में अनुराग पड़ा था। उसके कान और नाक से खून निकल रहा था। खून से चटाई सनी हुई थी। महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रमुख छात्र को लेकर मेडिकल कॉलेज ले गए।
यहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर मृतक के पिता बृजेश यादव परिवार के साथ पहुंच मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। परिवार वालों ने पैनल पर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम पैनल कराया और दो पुरुष व एक महिला डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी बनाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की सिर में आई चोटों के कारण मौत हुई है और दोनों कान के पीछे हड्डी टूटी हुई है।
उसके चेहरे पर खरोच के निशान है। एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन दर्जन से अधिक छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के पास कुछ डंडों को कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक छात्र के परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच
महाविद्यालय का प्रशासन पोस्टमार्टम होने से पहले कह रहा था कि अनुराग यादव की तबीयत ठीक नहीं थी और उसको ब्रेन हेमरेज हुआ था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो कलई खुलकर सामने आ गई। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग बयान लिए है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक छात्र की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के कारण का जिक्र आया है। किन परिस्थितियों में चोट लगी है अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार वालों की तरफ से तहरीर नहीं आई है। घटना के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई है। घटना का शीघ्र खुलासा हो जाएगा।
