संभल: जीएसटी अधिवक्ता के घर से समेटा 7 लाख का माल
छत के रास्ते घर में घुसे चोर 2 लाख रुपये और 5 लाख के जेवर ले गए, तहरीर दी
संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने पाश इलाके मौहल्ला कोट पूर्वी में अधिवक्ता के घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने 2 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवर समेट लिए। पुलिस ने मौका मुआयना किया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी में जीएसटी अधिवक्ता मयंक कुमार सांख्यधर का मकान पुरानी तहसील के पीछे है। मंगलवार रात मयंक,उनके पिता डॉ.जितेंद्र सांख्यधर और मां एक परिचित व्यक्ति की मौत होने पर वहां शोक व्यक्त कर वापस आने के बाद सो गए। देर रात डॉ.जितेंद्र सांख्यधर को बदबू आई तो वह उठे और फिर सो गए। इसके बाद ही किसी समय चोर छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उन कमरों के दरवाजों को बाहर से रस्सी से बंद कर दिया जिनमें परिवार के लोग सो रहे थे। चोर नकदी, जेवर सहित तमाम कीमती सामान समेटकर ले गये। बुधवार को सुबह जब अधिवक्ता मयंक उठे तो कमरे के दोनों दरवाजे रस्सी से बंधे थे। मयंक ने ब्लेड से रस्सी को काटा और बाहर आए तो दूसरे कमरे में अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और सामान भी बिखरा पड़ा था। मयंक ने बताया कि करीब 2 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवर चोर ले गए। पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
रातों को जाग रहे लोग
शहर ही नहीं बल्कि इस समय ग्रामीण इलाके में भी बदमाशों की ऐसी दहशत है कि लोग जागकर रातें गुजार रहे हैं। रोजाना कई गांवों में बदमाशों की मौजूदगी का दावा कर ग्रामीण शोर मचाते हैं। कई गांव में बदमाशों को भगाने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ती है। मंगलवार को नखासा था इलाके के शरीफपुर गांव में दिन के समय ही जंगल में बदमाशों के होने की बात सामने आई तो पूरा गांव इकट्ठा हुआ।
ये भी पढ़ें - संभल: गैंग न साथी, हर पेशी के बाद चोरी करता था बाइक
