संभल: गैंग न साथी, हर पेशी के बाद चोरी करता था बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

असमोली पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर बरामद कीं चोरी की 6 बाइक

संभल/ असमोली, अमृत विचार: बाइक चुराने में ऐसा माहिर की पास खड़े मालिक को भी पता न चले कि उसकी बाइक चोरी हो गई। पिछले दस साल में कितनी बाइक चुराकर बेच दीं उसे गिनती नहीं पता। हां जब भी वह अदालत में पेशी पर जाता था वापस लौटने पर एक बाइक चोरी करता था। जनपद संभल के असमोली थाने की पुलिस ने इस बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि असमोली थाना इलाके के भैंसोड़ा गांव निवासी मुनासिब 4 जुलाई को खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गया था तभी उसकी बाइक चोरी हो गई। चोर को मुनासिब ने पहचान लिया। बाइक चोर ढ़ाक शहीद गांव का रहने वाला नौशाद था। पुख्ता सूचना के बाद दरोगा बाबूराम सैनी ने सिपाही मूला सिंह,कार्तिक तोमर व सूर्यकांत के साथ मालपुर पाकबड़ा रोड पर एक झोपड़ी की घेराबंदी कर नौशाद को दबोच लिया।एक बाइक भी बरामद हुई। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि सख्ती से पूछताछ की गई तो नौशाद ने अब्दुल रहमान के बंद पड़े ईंट भट्ठे की कोठरी में चोरी की 5 बाइकें छिपाए जाने की बात बताई। पुलिस ने वहां से 5 बाइकें बरामद कर लीं। जो बाइकें बरामद हुई हैं वे कहां से चोरी की गईं और उनका मालिक कौन है इसका पता लगाया जा रहा है। अब तक चार बाइकों के मालिक का पता चला है। नौशाद से पूछताछ की जा रही है।

चोरी की बाइक जल्द से जल्द बेच देता था
सीओ कुलदीप सिंह ने बताया किनौशाद ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। नौशाद ने बताया कि वह जब भी मुकदमे की पेशी के लिए अदालत में जाता था तो पेशी के बाद एक बाइक चोरी करता था। चोरी की गई बाइक को वह जल्द से जल्द ग्राहक को बेच देता था। जो पैसे मिलते थे उनसे खर्चा चलाता था। अगली पेशी के बाद फिर बाइक चोरी कर लेता था।

दस साल से चोरी कर रहा था बाइक
नौशाद का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार वह पिछले दस साल से बाइक चोरी कर रहा था। इतना ही नहीं वह दूसरे अपराध भी करता था। नौशाद के खिलाफ असमोली थाने में 2015 में मादक पदार्थ रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी साल नौशाद के खिलाफ मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाने में चोरी और कातिलाना हमले के मुकदमे दर्ज हुए थे। 2021 में असमोली थाने में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज हुआ जबकि 2023 में इसी अपराध में उसके खिलाफ पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक की पूछताछ में यही पता चला है कि नौशाद किसी गैंग के साथ बाइक चोरी नहीं करता था बल्कि वह बाइक चुराने से लेकर बेचने तक का काम खुद ही करता था।

ये भी पढ़ें - संभल : भूसे के ढेर में मिलीं 40 हजार की सरकारी दवाई

संबंधित समाचार