हरदोई में SP ने 17 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, अखिलेश कुमार को मिली कासिमपुर की ज़िम्मेदारी
हरदोई। पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन पूरी तरह से एक्शन मोड में है। बुधवार की रात उन्होने 5 इंस्पेक्टर और 12 एसआई को इधर से उधर तैनात किया है। बेहटा गोकुल थाने में तैनात एसएसआई एसआई अखिलेश कुमार को एसएचओ कासिमपुर की ज़िम्मेदारी दी गई है, साथ ही टड़ियावां थाने की गोपामऊ, शाहाबाद कोतवाली की जामा मस्जिद और लोनार थाने की बावन चौकी के प्रभारी बदले गए है।
एसपी श्री जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर उदय भान यादव को प्रभारी एएचटी बनाया है।साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सरोज सण्डीला कोतवाली में इंस्पेक्टर (रिज़र्व) बनाए गए हैं। वहीं सण्डीला कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) इंस्पेक्टर इख्तियार हुसैन कोतवाली शहर में इंस्पेक्टर (रिज़र्व) होगे।
इसी तरह से पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर कृष्ण बली सिंह साइबर थाने में इंस्पेक्टर (रिज़र्व) और क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल साइबर थाने में इंस्पेक्टर (रिज़र्व) बनाए गए हैं। वहीं पुलिस लाइन में तैनात एसआई नीरज कुमार को टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी,वहीं तैनात एसआई अवधेश कुमार सिंह को लोनार थाने की बावन चौकी और पुलिस लाइन में तैनात एसआई धर्मेंद्र चौधरी को शाहाबाद कोतवाली की जामा मस्जिद पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात एसआई महमूद आलम व एसएसआई राधेश्याम को मल्लावां,कछौना में तैनात एसआई नरेंद्र सैनी को बेहटा गोकुल, कोतवाली देहात में तैनात एसआई संतोष प्रजापति को प्रशासनिक तौर पर और लोनार थाने की बावन चौकी प्रभारी राजीव कुमार को जेटीसी प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई घनश्याम बिंद को बेहटा गोकुल, एसआई अगंद सिंह को अतरौली व पुलिस लाइन में तैनात एसआई सभा नारायण सिंह को सदर माल खाना का प्रभारी बनाया गया है।
