हरदोई में पुलिस-बाईकर्स गैंग की मुठभेड़, कान से कुंडल नोंच कर भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी गोली, सर्च आपरेशन जारी
हरदोई। सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस और बाईकर्स गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक एसआई ज़ख्मी हो गया। एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में सीओ हरपालपुर, सीओ शाहाबाद और स्वाट/सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। जैसा कि रविवार को अपने बच्चे के साथ जा रही महिला के कान से कुंडल नोंच कर भागे बाईकर्स गैंग के बदमाशों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था।
बताते चलें कि लोनार थाने के बेहटियन पुरवा निवासी रामकिशन रविवार को पत्नी फूल कुमारी व बच्चे के साथ बाइक से सवायजपुर कोतवाली के घोड़ीधर जा रहा था,उसी कोतवाली के महरेपुर के पास बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और फूलकुमारी के कान से कुंडल नोंच कर भाग निकले, उसी में फूलकुमारी बाइक से नीचे कर बुरी तरह ज़ख्मी हो गई, हायर सेंटर में उसका इलाज चल रहा है,जहां उसकी हालत अभी भी खतरे में बनी हुई है।
वारदात का पता होते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुद पड़ताल करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीओ हरपालपुर, सीओ शाहाबाद और स्वाट/सर्विलांस टीम को लगाया,बुधवार को पुलिस की टीम वृंदावन चौराहे पर थी,उसी बीच मुखबिरी लगी कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सझांरा से गंगा एक्सप्रेस-वे के बगल से कच्चे रास्ते से मुबारकपुर की तरफ जा रहें है।
इतना पता होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। उधर बदमाश खुद को घिरा समझ कर पुलिस के ऊपर गोली चला दी। बचाव में पुलिस ने भी वैसा जवाब दिया। जिसमें दो बदमाशो सचिन पुत्र सुरेंद्र व सचिन पुत्र रामसुसीर निवासी नयागांव गोंधाई कोतवाली देहात के पैरों में गोली लगी और एसआई शिवशंकर मिश्रा भी ज़ख्मी हो गए।दोनों बदमाशों के पास से एक बाइक दो तमंचे,खोखा और कारतूसो़ के अलावा 52 सौ कैश बरामद हुआ है।
60 किलोमीटर के दायरे में खंगाले गए 70 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के लिए सर्च आपरेशन चला रहीं पुलिस की टीमों ने 60 किलोमीटर के दायरे में बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापे मारते हुए छानबीन की,साथ ही 70 सीसीटीवी कैमरे खंगाले,रविवार से लगातार चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाशों के बारे में तमाम तरह की जानकारियां जुटाई जा रहीं थी,उन्ही जानकारियों के चलते पुलिस टीम का बिल्कुल सटीक निशाना लगा और वारदात को अंजाम देने वाले दबोचे गए।
ये भी पढ़े : मल्लावां में एक ही गांव में तीन घरों को बनाया निशाना, 40 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
